इटावा भरथना संविधान दिवस पर चैयरमेन हाकिम सिंह सहित पालिककर्मियो ने शपथ ली।

भरथना

संविधान दिवस पर चैयरमेन हाकिम सिंह सहित पालिककर्मियो ने शपथ ली।

नगर पालिका परिषद में गुरुवार को संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में चैयरमेन हाकिम सिंह ने पालिकाकर्मियों के साथ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर संविधान की रक्षा व उसके उच्च आदर्शों का पालन करने का संकल्प लिया।

इस दौरान आनन्द श्रीवास्तव, अरविंद सिंह रावत, चंचल, ललित, रोहित मिलन, कल्लू साहिब खान, संतोष यादव लिपिक, संतोष मुहर्रिर, वीना यादव, मुहर्रिर, प्रमोद कुमार, सभासद राघवेंद्र गौतम, ब्रजेन्द्र सिंह यादव,पुरन सिंह आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इसके अलावा तहसील सभागार में भी एसडीएम विजय शंकर तिवारी,तहसीलदार मोनालीसा जौहरी आदि तहँसीलकर्मियो ने संविधान दिवस पर शपथ ली।

फ़ोटो

Related Articles

Back to top button