इटावा- रेक पटरी चटक जाने से रेलों का आवागमन हुआ बन्द

  • इटावा:-बलरई और भदान रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी क्रेक होने से रेल विभाग में हड़कम्प, डाउन ट्रैक पर राजधानी,पूर्वा एक्सप्रेस समेत एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रोकी गयी,टूंडला बलरई भदान समेत अन्य स्टेशनों ओर रोकी गई एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें, पिछले एक घण्ट से ज्यादा रेल यातायात बाधित, रेलवे के अधिकारी और इंजीनियर मौके पर रेल पटरी को दुरुस्त करने में जुटे, पिछले दो घण्टे से ज्यादा समय से बाधित है रेल यातायात।

Related Articles

Back to top button