इटावा-जसवंत नगर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद एक ही रात में दो स्कूलों में किया हाथ साफ

इटावा-जसवंत नगर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद एक ही रात में दो स्कूलों में किया हाथ साफ

जसवंतनगर। बीती रात दो सरकारी स्कूलों से चोरी हो गई। चोर एक स्कूल से पंखा तो दूसरे स्कूल से तीन पंखे दो सिलेंडर इत्यादि सामान चुरा ले गए।

 


उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलोखर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरीश बाबू ने बताया कि बीती रात उनके स्कूल में अज्ञात चोरों ने रसोईघर व ऑफिस की कुंडी तोड़कर एक पंखा चोरी कर लिया। इसी प्रकार नगला चेतराम के प्राइमरी स्कूल में भी बीती रात चोरी हो हो गई। प्रधानाध्यापक नैंसी यादव ने बताया कि अज्ञात चोर उनकी स्कूल के ऑफिस व कमरों में लगे दरवाजों की कुंडियां तोड़कर तीन पंखे, दो गैस सिलेंडर, एक रसोई किट, 6 कुर्सियां और कुछ बर्तन भगौना इत्यादि चोरी कर ले गए।l

Related Articles

Back to top button