इटावा – कक्षा 2 के छात्र को गिनती ना आने पर शिक्षक ने की मारपीट, शिक्षक के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज*
*कक्षा 2 के छात्र को गिनती ना आने पर शिक्षक ने की मारपीट, शिक्षक के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज*
उत्तर प्रदेश इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र के गांव दुगावली में एक निजी स्कूल में शानिवार के दिन सुबह करीब 10 बजे कक्षा 2 के छात्र को गिनती ना आने को लेकर शिक्षक के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें घायल 7 वर्षीय वियान पुत्र उदयवीर सिंह निवासी नवाबपुर दुगावली ने अपने माता-पिता के साथ बसरेहर थाने पहुंचा जहां उसने अपने साथ हुई शिक्षक के द्वारा मारपीट के शरीर पर दिए हुए निशानों को दिखाया जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत उसका मेडिकल कराया और मामला 323 और दलित होने पर एससी एसटी एक्ट में दर्ज किया गया। थाना प्रभारी राजीव कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 वर्षीय बालक वियान दुगावली स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 2 का छात्र था जहां पर शिक्षक के द्वारा उसको खड़ा कर गिनती पूछे जाने पर जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो उसके साथ डंडों से जबरदस्त तरीके से मारपीट की गई जिसके उसके शरीर पर कई निशान थे मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए तुरंत मामला दर्ज किया गया।
वही आगे पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू का दी है। हालांकि इस मामले में पुलिस में बताया कि अभी आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नही हुई है। जल्द ही गिरफ्तारी कर कार्यवाही की जाएगी।