इटावा – मठ,मंदिर मुक्ति आंदोलन 21 नवंबर 2021 को-महामंडलेश्वर*

  • *मठ,मंदिर मुक्ति आंदोलन 21 नवंबर 2021 को-महामंडलेश्वर*

इटावा* विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा देश के लगभग चार लाख से अधिक मंदिरों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने हेतु विश्व हिन्दू महासंघ भारतवर्ष के संविचारक व सिद्ध योग मठ अखाड़ा के महामंडलेश्वर हेतराम नाथ जी महाराज ने एक बैठक अपने कार्यालय में आयोजित की।
*इस मौके पर* श्री महामंडलेश्वर हेतराम नाथ जी महाराज ने कहा कि भारत में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सरकार जरूरत पड़ने पर किसी भी मठ या मंदिर को 6 महीने से अधिक अधिग्रहण नहीं कर सकती, सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के चिदंबरम के नटराजन मंदिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने वाले आदेश में कहा था कि मंदिरों का संचालन और व्यवस्था भक्तों का काम है,सरकार का काम नहीं,सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय में यह भी साफ कह दिया है कि राज्य सरकारें मंदिरों का प्रबंधन हिंदुओं को सौंप दें,क्योंकि सरकारों का काम मंदिर चलाना नहीं है।
*महामंडलेश्वर हेतराम नाथ जी महाराज ने कहा* कि मठ मंदिरों के अधिग्रहण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।सरकार जर्जर व उपेक्षित मठ,मंदिरों के विकास पर ध्यान देने की बजाय वैष्णो देवी,केदारनाथ,बद्रीनाथ जैसे मंदिर जहां चढ़ावा अधिक आता है पर अधिक ध्यान देती है,मंदिर मुक्ति आंदोलन का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि वह संत समाज के साथ हैं,महामंडलेश्वर हेतराम नाथ जी महाराज ने कहा कि देशभर के संत समाज को एकजुट कर मठ मंदिर मुक्ति आंदोलन को मजबूत किया जाएगा,राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे मठ, मंदिरों के अधिग्रहण के खिलाफ 21 नवंबर 2021 से शुरू हो रहे आंदोलन में देश भर के हजारों संत महापुरुष दिल्ली स्थित कालका जी मंदिर में शामिल होंगे।

*इस मौके पर* ज्योतिषाचार्य राजीव अग्रवाल, महेंद्र भारती दुबे, त्र्यम्बकं विश्व ज्योतिष परिषद की राष्ट्रीय महासचिव शिखा अग्रवाल, पंडित मनोज शास्त्री, प्रदीप यादव अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button