कानपुर – आंवला नवमी पर ज्योति बाबा का सभी से पेड़ लगाने का आवाहन

योगी सरकार में वृक्षारोपण बना जन आंदोलन...ज्योति बाबा

कानपुर – आंवला नवमी पर ज्योति बाबा का सभी से पेड़ लगाने का आवाहन

योगी सरकार में वृक्षारोपण बना जन आंदोलन…ज्योति बाबा
कानपुर 11 नवंबर l वृक्ष जीवन के लिए अनिवार्य हैं इनकी रक्षा में ही मानव जीवन है एक बड़े वृक्ष से प्रतिदिन 222 लीटर ऑक्सीजन मिलती है योगी सरकार के हरियाली से खुशहाली अभियान के तहत साडे 4 वर्षों में 25% हरियाली बढी है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी नीतू शर्मा के सहयोग से नशा हटाओ पेड़ लगाओ हरियाली बढ़ाओ प्रदूषण मिटाओ अभियान के तहत अक्षय नवमी समारोह के अवसर शहीद स्थल पर वृक्षारोपण करने के बाद अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने कहा कि भारतीय संस्कृत में पेड़ों को संरक्षित करने के लिए उन्हें पर्व और त्योहारों से जोड़कर बनाए रखने का सुनियोजित कार्य किया गया है इसीलिए अक्षय नवमी पर आंवले के पेड़ की पूजा कर स्वास्थ्य,सुख व शांति की मनोकामना की जाती है ऐसा सदियों से माना जाता है कि आंवला नवमी के दिन पेड़ के नीचे बैठकर प्रसाद ग्रहण करने से समस्त रोगों व शोक से मुक्ति मिल जाती है ज्योति बाबा ने बताया कि पेड़ व प्रकृति की अमूल्य संपदा हमें ग्लोबल वार्मिंग,सूखा,बाढ़ जैसी कई प्राकृतिक आपदाओं से बचाती है एक स्वस्थ व्यक्ति को प्रतिदिन 550 लीटर शुद्ध ऑक्सीजन की जरूरत होती है प्रदेश अध्यक्ष नीतू शर्मा व मानवाधिकार वादी गीता पाल ने कहा कि आखिर कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लिए ऑक्सीजन जुटाने की युद्ध स्तर पर कष्ट कारक जद्दोजहद नजर आई,क्योंकि तमाम बार चेताया जाने के बावजूद इंसानों ने ऑक्सीजन के प्राकृतिक स्रोत यानी पेड़,पौधों को अपनी जरूरत के हिसाब से काटते काटते छlठते व नष्ट करने का कार्य किया है इसीलिए आज स्वस्थ भावी पीढ़ी के लिए हम सब सामूहिक पर्यावरण शुद्धि यज्ञ में पेड़ लगाकर आहुति दें l कार्यक्रम का संचालन गिरधर गर्ग व हरदीप सिंह सहगल ने धन्यवाद ने दिया l

Related Articles

Back to top button