सुरसा क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि धनंजय मिश्र ने शूरू की अनूठी पहल*

*सुरसा क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि धनंजय मिश्र ने शूरू की अनूठी पहल*

सुरसा ब्लॉक के जनप्रिय नेता व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय मिश्र द्वारा इस दीपावली पर एक अनूठी पहल की गई ।
उन्होंने आज अपने निवास पर सैकड़ों गरीब एवं ज़रूरत मंद लोगो को मिट्टी से बने दीपक ,और मिटाई आदि प्रदान की, व सभी से आग्रह किया कि खुद भी मिट्टी के दीपक जलाएं और सभी को प्रेरित भी करे,उन्होंने बताया कि आगे भी वो इस मुहिम को बढ़ाएंगे और अपने साथी सभी प्रधान बन्धुओं व ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों से आग्रह करेंगे कि घर पर आने वाले आगन्तुको को चाय व पानी मिट्टी के कुल्हड़ों में ही पिलाये इससे हमारे इस व्यवसाय से जुड़े साथियो को लाभ मिलेगा व पर्यावरण भी सरंक्षित होगा!
इस मौके पर बहाउद्दीन ज्ञानू द्धिवेदी ,सुधीर सिंह प्रधान घोसार,गोपाल दीक्षित, दिलीप गुप्ता आदि मौजूद रहे !!

Related Articles

Back to top button