कमल शक्ति अभियान के अन्तर्गत भरथना द्वितीय की बिधानसभा कार्य समिति बैठक हुई

आज कमल शक्ति अभियान के अन्तर्गत भरथना द्वितीय की बिधानसभा कार्य समिति बैठक हु। इसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अनुराधा जाटव ने की।इस बैठक का संचालन ज्योति जौहरी ने किया।मुख्य वक्त महिला मोर्चा की क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य सुप्रिया पाठक ने कहा महिलाओं के पास बैंक में खाता नहीं थे उनके जीरो बेलेंस से खाते खोले गए। मुख्य अतिथि बिधायक सावित्री कठेरिया ने कहा लोकडाउन में किसी को खाने की समस्या ना हो इसलिए धर धर भोजन पहुंचाया गरीबों को मुफ्त राशन दिया गया। मनीषा शुक्ला, निशा गुप्ता,अनुराधा वर्मा,अंजू,पम्मी एवं मण्डल की सदस्य एवं विभिन्न वर्गों की माताएं और बहनें उपस्थित रहीं।इस बैठक का समापन करते हुए जिलाध्यक्ष विरला शाक्य ने कहा आज गुण्डा गर्दी खत्म हो गई है और माताएं बहनें आज सुरक्षित है।

Related Articles

Back to top button