मनीष गुप्ता मर्डर केस में सीबीआई की लापरवाही को देख भड़की मीनाक्षी गुप्ता कहा,”नहीं मिल सकता इंसाफ”

कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में उसकी पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने सवाल उठाए हैं. गोरखपुर पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मियों में से 5 को जेल जरूर भेज दिया है. जो सामने साफ तौर पर फोटो में दिखती हैं.

मीनाक्षी गुप्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री ने उनको आश्वासन दिया था कि सीबीआई इस मामले की जांच शुरू करेगी लेकिन दो हफ्ते बाद भी ऐसा नहीं हो सका. जांच को कानपुर में ट्रांसफर किया जाना था लेकिन उसमें भी तकनीकी पेंच फसा हुआ है.

बता दें कि गोरखपुर के होटल कृष्णा पैलेस में हुए कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता के मामले में कल ही 5 वें आरोपी कांस्टेबल कमलेश यादव को दोपहर में गोरखपुर पुलिस ने कैंट इलाके से गिरफ्तार किया. कमलेश सरेंडर करने की फिराक में था.  इससे पहले ही गोरखपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मनीष गुप्ता हत्या मामले में 6 पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button