पेट्रोल-डीजल के दाम में आज देखने को मिला ये बदलाव, यहाँ जानिए नया रेट
तेल कंपनियों ने आज (रविवार) यानी 10 अक्तूबर को लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं. दिल्ली में पेट्रोल का दाम 104 और मुंबई में 110 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.
दिल्ली में पेट्रोल आज 0.30 रुपये बढ़कर 104.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.35 रुपये बढ़कर 92.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 0.29 रुपये बढ़कर 110.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.37 रुपये बढ़कर 100.66 रुपये प्रति लीटर हुआ.
कुछ प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट
शहर | पेट्रोल | डीजल |
लखनऊ | 101.18 | 93.26 |
पटना | 107.29 | 99.36 |
भोपाल | 112.69 | 101.91 |
बेंगलुरु | 107.77 | 98.52 |
चंडीगढ़ | 100.24 | 92.55 |
देशभर में भी, पेट्रोल और डीजल में 30-40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई, लेकिन राज्य में स्थानीय करों के स्तर के आधार पर उनकी खुदरा दरें भिन्न है. देश में तेल की कीमतें इस साल अप्रैल से इसकी खुदरा दरों में 41 वृद्धि के कारण रिकॉर्ड स्तर पर मंडरा रही हैं. यह कुछ मौकों पर गिरा लेकिन काफी हद तक स्थिर रहा.