इटावा जसवंत नगर क्षेत्र के गाँव बलरई में24वर्षीय युवती की और डूडहा गाँव में 18वर्षीय युवक की हुई मौत

 

मौतों का सिलसिला थमने नाम नहीं ले रहा है,क्षेत्र में होचुकीं है लगभग दो दर्जन मौतें।

 

जसवंतनगर। विचित्र बुखार ने फिर से अलग अलग गांव में दो लोगों की जान ले ली। परिजन इन मौतों का कारण डेंगू बुखार बता रहे हैं।
पहली मौत डुढ़हा गांव के अखिलेश मिश्रा के 15 वर्षीय बेटे शौर्य की हुई है जिसे दो दिन से बुखार आया था। उसका इलाज इटावा के निजी चिकित्सकों से कराया गया था। हालत ज्यादा गंभीर होने पर परिजन उसे कानपुर के किसी निजी हॉस्पिटल में ले जा रहे थे पहुंचने से पहले ही शौर्य ने दम तोड़ दिया। उसकी मां अपने लाल का चेहरा भी नहीं देख सकी क्योंकि वह भी पिछले तीन दिन से आगरा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती है। परिजन उसे भी डेंगू बुखार से पीड़ित बता रहे हैं।


दूसरी मौत बलरई गांव के राजेश बाल्मीकि की 24 वर्षीया बेटी अंजली की हुई है। उसके परिजनों के अनुसार वह डेंगू से पीड़ित थी। इटावा और शिकोहाबाद में प्राइवेट इलाज कराने के बाद हालत गंभीर होने पर उसे आगरा ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button