Manish Gupta Case: अभी भी नहीं हो पाई पुलिसवालों की गिरफ्तारी, CBI जांच की पत्नी ने की मांग

कानपुर (Kanpur) के कारोबारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की मौत मामले में अभी तक किसी भी पुलिसवालों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इसके बीच पत्नी मीनाक्षी गुप्ता (Meenakshi Gupta) ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि पुलिस जांच में लापरवाही कर रही है. पुलिस अधिकारी बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं.
उन्हों ने कहा कि अभी तक दोषी पुलिसवाले गिरफ्तार नहीं हुए हैं. सरकार की तरफ से भी आश्वासन में लिखित रूप से कुछ नहीं दिया गया है. उन्होंने इस पूरे मामले में CBI जांच की मांग की है.
बता दें कि एक वीडियो में गोरखपुर के डीएम विजय किरण आनंद और एसएसपी डॉ. विपिन टाडा बीआरडी मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी के अंदर बंद कमरे में मनीष के परिवार से मान-मनव्वल कर रहे हैं.