हरदोई संडीला के गोसवा में खुलेआम अवैध असलहों का अराजकतत्व करते दिखे प्रदर्शन वीडियो वायरल

 

हरदोई कोतवाली संडीला के गोसवा गांव से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोगों के हाथों में अवैध असलहा दिखाई दिए हैं।लेकिन सुरक्षा व्यवस्था का दम्भ भरने वाली पुलिस मौन है।बताया गया है कि इस गांव में पंचायत चुनाव के समय चुनावी रंजिश चल रही है।उससे पहले यहां गोलीकांड की घटना को भी अंजाम दिया गया है।लेकिन यह असलहों का प्रदर्शन बगैर सत्ता व प्रशासन संरक्षण के नहीं हो सकता ऐसी लोग दबी जुबान से चर्चा कर रहे हैं।कुछ लोग यह भी कहते हैं कि यह अराजकतत्व असलहा फैक्ट्री भी संचालित करते हैं।अब देखना यह है चेहरे सार्वजनिक होने पर पुलिस प्रशासन इन समाजविरोधी लोगों को इनकी सही जगह कब तक पहुचाने का माद्दा रखती है।

Related Articles

Back to top button