हरदोई थाना मल्लावां क्षेत्र के पुरबावा गाँव मे घरो के बाहर गोबर के ढेर से कभी भी हो सकती है महामारी ग्रामीण भयभीत

 

हरदोई कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह समाप्त नही हो पाई है। लोग वायरल फीवर डेंगू मलेरिया संक्रमण से हर घर मे लोग परेशान है। वहीं थाना मल्लावां क्षेत्र के ग्राम पुरबावा में कई जगहों पर घरो के बाहर लोग गोबर कूड़ा जमा कर रहे है। जिससे किसी भी समय संक्रमण फैल सकता है। लोग भयभीत दिख रहे है । जितेंद्र कुमार पटेल सत्य के घर के सामने मनोरमा पत्नी स्वर्गीय नरेश कुमार ने समाधि में गोबर डाल रही है वहीँ सुनील,संजय कुमार पुत्र राजेश कुमार अपनी जमीन में किसी दूसरे के घर के सामने गोबर डाल रहे हैं।

जब इसकी शिकायत नजदीकी थाना मल्लावां में की।थाना प्रभारी ने क्षेत्रीय चौकी पुलिस को कूड़ा हटाने के लिए भेजा।पुलिस को देखते ही कूड़ा डाल रहे कुछ दबंग लोग भाग गए। महिलाओं को पुलिस से बात करने के लिए भेज दिया।

महिलाओं ने पुलिस वालों से कहा जमीन हमारी है हम कुछ भी करे गंद….. करे गोबर डाले जमीन हमारी है। पुलिस भी वापस आ गई।तीसरी लहर आने को है अगर संक्रमण बढ़ता है तो जवाब देही किसकी बनती है।
*गाव के अंदर कानूनन गोबर नहीं डाला जा सकता है*
*गाँव के बाहर गोबर कूड़ा डालने का प्रावधान है*
वही सरकार स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को जागरूक कर रही है वहीँ लोग दूसरे के घरों के सामने गंदगी फैला रहे हैं ऐसे लोगों पर पुलिस कब उचित कार्रवाई करेगी अगर अगर प्रशासन नहीं चेता तो यह गंदगी भयानक महामारी रूप धारण कर लेगी ।

Related Articles

Back to top button