इटावा यातायात पुलिस इटावा ने पूर्ण लगन एवं ईमानदारी से निभाया अपना कर्तव्य, महिला का खोया हुआ पर्स महिला को तलाश कर किया उसके सुपुर्द

यातायात पुलिस इटावा ने पूर्ण लगन एवं ईमानदारी से निभाया अपना कर्तव्य, महिला का खोया हुआ पर्स महिला को तलाश कर किया उसे लौटाया

रोडवेज बस स्टैंड तिराहे पर एक महिला का रुपए से भरा पर्स गिर गया जोकि वहां पर ड्यूटी में लगे यातायात पुलिस के टीएसआई हरिओम शर्मा आरक्षी रामकिशन चौहान, गुड्डू सिंह चंदेल व विवेक बाबू को मिल गया । महिला के पर्स में 2000 रुपए और आधार कार्ड था पर्स में मिले आधार कार्ड की मदद से पुलिस कर्मियों द्वारा उस महिला से सम्पर्क किया और पर्स में रखे 2000 रुपए, आधार कार्ड समेत पर्स वापस कर दिया महिला द्वारा अपने रुपए वापस पाकर खुशी जाहिर की गई एवं उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को विशेष धन्यवाद एवं शुभाशीष दीया तथा पुलिसकर्मियों के इस सराहनीय कार्य की वहां पर उपस्थित जनता द्वारा भी प्रशंसा की गई ।

Related Articles

Back to top button