_________
जसवंतनगर (इटावा)। चौधरी सुघर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज जसवंतनगर की छात्रा अंशी कश्यप ने यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में 97.33% अंक हासिल करके पूरे उत्तर प्रदेश में मेरिट में चौथा स्थान हासिल किया है।
यहां नगर में हायवे चौराहा के पास सीड स्टोर चलाने वाले आतम कश्यप की इस मेधावी बेटी ने अपनी उपलब्धि से पूरे नगर का नाम जहां रोशन किया है, वहीं अपने कॉलेज चौधरी सुघर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज का नाम भी स्वर्ण अक्षरों में अंकित कर दिया है।
शुरू से ही मेधावी रही अंशी कश्यप ने हाई स्कूल की परीक्षा में 600 अंकों में 584 अंक हासिल करते हुए गणित में पूरे 100 ,विज्ञान, हिंदी, इंग्लिश में 98-98 और सोशल साइंस में 96 तथा ड्राइंग में 94 अंक हासिल किए हैं।इस तरह उसने सभी विषयों में विशेष योग्यता हासिल की है।
अंशी कश्यप के पिता स्वयं बड़े देवी भक्त हैं और वह रोजाना केला देवी मंदिर पर पूजा करके अपनी दिनचर्या शुरू करते हैं । अपने परिवार की उन्नत की कामना करते हैं ।वह अपनी बेटी के बारे में बताते हैं कि वह नित्य स्कूल से आकर 5-6 घंटे पढ़ती और रिवीजन में वक्त गुजारती थी। उन्होंने बताया कि वह आत्मविश्वास से भरी हुई थी और उसने पहले ही कह दिया था कि उसका नाम अवश्य ही मेरिट में आएगा।
अंशी कश्यप ने बताया कि वह आगे चलकर इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे प्रदेश को टॉप करना चाहती है। यूपीएससी क्वालीफाई करके आईपीएस अथवा आईएएस बनना चाहती है।
उसने बताया कि वह आतंकवाद की सख्त विरोधी है।पहल गांव में हाल में जो नृशंस हत्याकांड हुआ है, उससे वह बहुत दुखी है। वह बड़ा अफसर बनकर देश को मजबूत और ताकतवर बनाने में कोई कोर कसर नहीं रखेगी ।वह बताती है कि उसकी मम्मी दीप माला कश्यप उसे बहुत प्रेरित करती रही है। उसके स्कूल के शिक्षक गण तथा प्रबंध निदेशक मोंटी यादव उसे बराबर प्रोत्साहित करते थे। उन्होंने जब भी मेरे प्री टेस्ट में अच्छे अंक देखें, तो वह उसे प्रदेश मेरिट में आने के लिए प्रेरित करते थे।
शगुन, पल्लवी , मुस्कान भी आई मेरिट में
________
चौधरी सुघर सिंह कॉलेज की इंटरमीडिएट की छात्रा पल्लवी यादव और शगुन यादव ने क्रमशः प्रदेश मेरिट में नवमा और दसवां स्थान प्राप्त किया है। जबकि मुस्कान ने भी दसवां स्थान प्राप्त किया है।
शगुन यादव ग्राम सिसहाट निवासी भुवनेंद्र प्रताप की बेटी है। उसके हिंदी में 92 अंग्रेजी में 93, मैथ में 100, फिजिक्स में 90, केमिस्ट्री में 100 अंक आए हैं ।इसी प्रकार पल्लवी यादव पड़र पुरा गांव के अर्जुन सिंह की बेटी है ।उसके कुल मिलाकर 95.02% अंक आए हैं। उसने हिंदी में 96 अंग्रेजी में 90, गणित में 98 फिजिक्स में 97 और केमिस्ट्री में 95 अंक प्राप्त किए हैं। अनिल प्रताप सिंह की बेटी मुस्कान ने 95% अंक हासिल किए हैं वह बाहर होने के कारण आज उपलब्ध नहीं थी।
इन मेधावियों ने अपनी अपनी भविष्य की अलग-अलग योजनाएं बताई है। उन्होंने अपने स्कूल की शिक्षण व्यवस्था की जबरदस्त तारीफ की है।
____
*वेद व्रत गुप्ता