बहादुरपुर स्थित शान्तिधाम आश्रम पर श्रीराम कथा का शुभारम्भ कल से होगा। कथा प्रेमियों से कथा का श्रवण करने की अपील।

बकेवर

अनन्त विभूषित श्रीं श्रीं 1008 शांतिदास जी महाराज जी की पुण्य तिथि पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 13 फरवरी आज से श्री शान्ति दास तपोभूमि आश्रम नवादा बहादुरपुर घार पर श्री श्री 1008 श्री राघवदास जी महाराज चित्रकूट धाम के मुखारविंद से होने जा रही है इस विशाल धार्मिक कार्यक्रम में कथा विश्राम एवं विशाल भंडारा 21 फरवरी दिन शुक्रवार को होना निश्चित हुआ है रामकथा सुनने का समय दोपहर 1बजे से सायं 5 बजे तक होगी

Related Articles

Back to top button