इटावा नुमाइश में आसमानी झूला की बोगी टूटी पांच लोग घायल !!
इटावा-
आसमानी झूला की बोगी टूटने से बोगी में बैठे पांच लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने सभी लोगों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया वहीं डॉक्टर ने एक को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।
इटावा नुमाइश में लगे आसमानी झूले की बोगी टूटने से बोगी में बैठे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं घायल ने बताया कि वह सोमवार शाम करीब 8:00 बजे घर से अपने भाई बहनों के साथ नुमाइश घूमने आए थे जिसमें वह आसमानी झूले में बैठकर झूला झूल रहे थे तभी अचानक झूले की बोगी टूट गई जिससे वह नीचे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए 18 वर्षीय विवेक पुत्र मुलायम सिंह निवासी मुचई थानां इकदिल से नुमाइश घूमने के लिए आये थे विवेक ने बताया कि वह अपने 24 वर्षीय भाई गोलू और 15 वर्षीय बहन राधा के साथ नुमाइश देखने आया हुआ था तभी वह नुमाइश में लगी आसमानी झूले में बैठने के लिए जा रहे थे झूले के मालिक ने अन्य दो लोगों को भी झूले में बैठा दिया जिससे बोगी में बजन ज्यादा हो जाने के कारण झूले की बोगी टूट गयी।