मैनपुरी करहल श्री आदिनाथ जिनालय की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

राहुल अहिंसा अध्यक्ष, शैलेंद्र बकेबरिया महामंत्री, सचिन बजाज बने कोषाध्यक्ष

पंकज शाक्य

करहल। कस्बा करहल के मोहल्ला सिंघईयान स्थित श्री दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय रपरिया मंदिर के अध्यक्ष रहे स्व० शैलेंद्र कुमार जैन रपरिया अहिंसा का स्वर्गवास हो जाने के कारण कार्य समिति का अध्यक्ष पद रिक्त हो गया था इस कारण कार्यसमिति भंग हो गई थी। मंदिर के सभी सदस्यों की सहमति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे राहुल जैन अहिंसा अध्यक्ष, शैलेंद्र कुमार जैन बकेबरिया, महामंत्री व सचिन बजाज को कोषाध्यक्ष चुना गया। सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के लोगों को बधाई दी व गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने मेडिटेशन गुरु विहसन्त सागर जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन अमित जैन शास्त्री ने किया।

Related Articles

Back to top button