फोटो – पुरुस्कृत किए जाते विजेता, सभी खिलाड़ी, शिक्षक आयोजक, निर्णायक एक साथ
________
जसवन्तनगर(इटावा)।बेसिक स्कूलों की न्याय पंचायत मलाजनी स्तरीय संकुल बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता/ट्रायल का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मलाजनी के प्रांगण में किया गया ।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री गिरीश कुमार के नेतृत्व में हुई इस संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों के बच्चों ने ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन की उपस्थिति में विभिन्न खेलों में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया ।
दिन भर दो दिन चले खेलों के उपरांत परिणाम निम्न प्रकार रहे।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में सोम शाक्य प्राथमिक विद्यालय डुडहा ,बालिका वर्ग निशा प्राथमिक विद्यालय मलाजनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आदित्य कंपोजिट विद्यालय भतौरा एवं बालिका वर्ग अनुष्का प्राथमिक विद्यालय डुडहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
प्राथमिक स्तर लम्बी कूद में अर्पित कंपोजिट विद्यालय अधियापुर एवं अनुष्का प्राथमिक विद्यालय डुडहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में अभिषेक उच्च प्राथमिक विद्यालय जगसोरा एवं कामिनी कंपोजिट विद्यालय नगला नया में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
उच्च प्राथमिक स्तर 200 मीटर दौड़ में अमित उच्च प्राथमिक विद्यालय जगसोरा एवं कामिनी कंपोजिट विद्यालय नगला नया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद जूनियर स्तर में निखिल कंपोजिट विद्यालय भतौरा एवं कामिनी कंपोजिट विद्यालय नगला नया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
गोला फेंक में ईशु कंपोजिट विद्यालय नगला नया एवं बालिका वर्ग में कामिनी कंपोजिट विद्यालय नगला नया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
कबड्डी प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कंपोजिट विद्यालय भतौरा एवं बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय मलाजनी विजयी रहे ।कबड्डी प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग यूपीएस मलाजनी एवं बालिका वर्ग यूपीएस मलाजनी विजयी रहे।खो-खो प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर बालक वर्ग प्राथमिक विद्यालय मलाजनी एवं बालिका वर्ग प्राथमिक विद्यालय डुडहा विजयी रहे एवं उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग यूपीएस मलाजनी एवं बालिका वर्ग में भी यूपीएस मलाजनी विजय घोषित हुए।
प्रतियोगिता संपन्न कराने में बलवीर सिंह यादव , हरिओम शाक्य, अजीत सिंह, मनोज कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।संकुल शिक्षक मोहम्मद फुरकान, विशुन सिंह, चंद्र प्रकाश, मधुकर उपाध्याय एवं शिक्षक साथी दाऊ दयाल वर्मा, राजेंद्र सिंह, संतोष कुमारी, स्वर्ण रेखा, मंजू यादव, विद्यासागर, आलोक प्रताप, मनोज कुमार, रत्ना यादव, पंकज कुमार, मोहित गुप्ता राकेश कुमार, सुनील कुमार, वर्षा दीक्षित एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग प्रदान किया।
____
*वेदव्रत गुप्ता