_________
जसवंतनगर(इटावा)।लायंस क्लब जसवंतनगर व पुष्पाजलि हॉस्पिटल आगरा द्वारा शनिवार को यहां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नगर के “प्रभू मैरिज होम” परिसर में किया गया।
शिविर में लगभग पौने तीन सौ मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने, जो आंकड़े शिविर के उपलब्ध कराए हैं , उनके अनुसार120 हड्डी संबंधित रोगी,80 नेत्र रोगी,62 महिला रोगी ,40 बाल रोगी,30 कैंसर रोगियों की जांच
डॉक्टरस द्वारा की गई।
लाइंस क्लब अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता और सचिव ऋषिदीप गुप्ता ने जानकारी दी है की शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क जांच,परामर्श व दवाएं प्रदान की गईं।शिविर में शामिल होने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ.रवि जैन जनरल फिजिशियन,डॉ. निधि जैन नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ,डॉ.उमा शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ.अनिल शर्मा सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट और डॉ.पूर्णिमा सिंह स्त्री रोग शामिल रहे। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया।
लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राहुल गुप्ता, वर्तमान अध्यक्ष सर्वेश कुमार गुप्ता (प्रभु मैरिज होम प्रोपराइटर),सचिव ऋषिदीप गुप्ता,कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश गुप्ता,स्वास्थ्य शिविर के संयोजक अमरनाथ गुप्ता,विनोद यादव,सुशील कुमार वर्मा,अनूप वर्मा, अतुल गुप्ता भट्टा वाले, अभिषेक गांगलस,विनय पांडे ,प्रमेंश पुरवार आदि लोग मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता