फोटो :- आईआईएम में दाखिला लेने वाली जसवंतनगर कस्बा की अंशिका गुप्ता।
जसवंतनगर(इटावा)। नगर के एक युवा व्यवसाई की होनहार बेटी अंशिका गुप्ता ने देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान ,भारतीय प्रबंधन संस्थान(आई आई एम) काशीपुर मैं दाखिला लेने में सफलता प्राप्त की है।

जसवंतनगर की वह पहली बेटी है, जिसे आईआईएम में दाखिला मिला है।
अब तक अंशिका देश की प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी एसेंचर में जॉब में थी।इस दौरान उसने अपने सपनों की उड़ान जारी रखी और आईआईएम जैसे प्रतिष्ठत संस्थान में एडमिशन लेने में कामयाब रही। वह मल्टीनेशनल कंपनी एसेंचर में डाटा एनालिस्ट के पद पर तीन वर्षों से कार्यरत थी।
अंशिका ने संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आलमपुर हाज इटावा से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी से बीसीए और फिर एमसीए की पढ़ाई पूरी की थी। कॉलेज से ही प्लेसमेंट के जरिए उसे एसेंचर कंपनी में जॉब मिला था। वह जसवंतनगर के जाने माने एक्साइज कॉन्ट्रैक्टर स्वर्गीय श्री रघुवर दयाल गुप्ता की पौत्री है।
उसका आईआईएम में दाखिला होने से उनके परिजन बेहद खुश हैं।उसकी दादी सरोज, पिता मनोज गुप्ता बॉबी, ताऊ बंटू गुप्ता, मां प्रीति समेत नगर के अनेक लोगों ने उसे बधाई दी है।
____
*वेदव्रत गुप्ता
_____