बच्चों में नई ऊर्जा पैदा करने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ “समर कैंप”  

*समर कैंप से बच्चे होंगे रिफ्रेश: डॉक्टर विवेक यादव*बच्चों को मिलेगा स्वास्थ्य का पैगाम: भावना सिंह

 फोटो :- डीपीएस इटावा के समर कैंप में बच्चे योगा करते तथा क्रियेविटी सीखते
इटावा, 18 मई। दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा में शनिवार  से 7 दिवसीय विशेष “समर कैंप” की  शुरूआत हो गई । 
   समर कैम्प में प्रतिभाग करके सभी बच्चे बेहद ही उत्साहित और आह्लादित थे । क्योंकि इस समर कैंप के जरिए प्रतिभागी बच्चों को अपनी गर्मियों की छुट्टियों का भरपूर आनंद उठाने का अवसर जो हासिल हुआ था। 

दिल्ली पब्लिक स्कूल के खेल  विभागाध्यक्ष रेहान अजीज के कुशल निर्देशन में आयोजित इस कैंप  में अनेक इनडोर और आउटडोर गेम्स मैं भाग लेने का बच्चों को मौका मिलेगा। योगा, खो खो, स्केटिंग, क्रिकेट,बास्केटबाल, जूडो, कैरम,डांस,आर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूजिक, टेबिलटेनिस, ताईक्वांडो,शतरंज, हैंड्स टेक (कंप्यूटर) के साथ साथ पोटर्स एक्टिविटी ,संस्कार शाला गतिविधि सहित व्यक्तित्व विकास जैसी अलग अलग अनेक मनभावन प्रतिस्पर्धायें आयोजित होंगी और बच्चे प्रतिभा करेंगे। बच्चियों  के लिए उनकी आत्मरक्षा से जुड़े विशेष प्रशिक्षण- जूडो कराटे, ताइक्वांडो की बारीकियां सिखाई जाएंगी। समर कैम्प  विद्यालय के कक्षा 5 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए आयोजित है। आगामी 24 मई तकआयोजित यह  समर कैंप प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से लेकर 9 बजे तक आयोजित होगा । बच्चे अपनी पसंद के अनुसार सभी इनडोर-आउटडोर गेम्स का प्रशिक्षण लेंगे। 

 दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल भावना सिंह ने समर कैंप के आयोजन को लेकर बताया कि  इस प्रकार के समर कैंप के आयोजन से बच्चों में एक नई ऊर्जा और आपसी सामाजिक सद्भाव की भावना  विकसित होती है।वह हमेशा स्वस्थ रहते है, साथ ही उनमें छिपी खेल प्रतिभा भी निखरती है ।
     डीपीएस के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने सभी अभिभावको से विद्यालय के इस विशेष समर कैंप में अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करने की अपील की है और कहा है कि खेल कूद की गतिविधियों से ही बच्चो के जीवन में स्वास्थ्य के साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है। बच्चे वर्ष भर पढ़ाई के बाद रिफ्रेश होते हैं।अतः शिक्षा के साथ साथ बच्चों को नियमित रूप से खेल कूद की विशिष्ट गतिविधियों में भी अवश्य ही प्रतिभाग करना चाहिए।
____वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button