शॉर्ट सर्किट से फक्कडपुरा में कैंटीन में आग, लाखों का सामान स्वाहा

    जसवंतनगर(इटावा)। बुधवार दोपहर मोहल्ला फक्कड़पुरा में एक कोल्ड ड्रिंक और शीतल पेयों की कैंटीन में आग लग जाने से फर्नीचर, फ्रिजर आदि  राख हो गए।
    शराफत अली पुत्र अली हुसैन “जम- जम” नाम से कैंटीन खोले हैं। उन्होंने  मंगलवार रात दुकान बंद की थी। बुधवार को सबेरे दुकान नहीं खोली ।  पूर्वान्ह 11 बजे बंद दुकान के भीतर से आग की लपटें  और धुआं निकलते लोगों ने देखा।
   दुकान मालिक को खबर दे , लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। दुकान पर ताला लगा था, इसलिए शटर खोला गया और आग को  काबू में किया। जब तक बताया गया है कि डीप फ्रीजर, फ्रीज आदि मशीन व कोल्डड्रिंक और अन्य फर्नीचर सहित काफी सामान  जलकर नष्ट हो गया। 
   बाद में मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची। कैंटीन स्वामी ने कई लाख का नुकसान  हुआ बताया है।  आज का कारण शॉर्टसर्किट और वोल्टेज का उतार-चढ़ाव बताया गया है।
____वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button