फ़ोटो:-मृतक रजत का फाइल फोटो
जसवंतनगर(इटावा)। जसवंत नगर इलाके में पिछले 24घंटे के दौरान दो दुर्घटना में 15 वर्षी बालक समेत फरीदाबाद का युवक मारा गया।
फरीदाबाद के युवा चालक को नींद का झौंका आने से बुधवार तड़के बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
नेशनल हाइवे पर यह घटना ग्राम धौलपुर के समीप घटित हुई। बाइक डिवाइडर से टकराती उछली और पोल से टकरा गई। बताया गया है कि एक ही बाइक पर सवार दोनो युवक फरीदाबाद से चले थे और कानपुर रिस्तेदारी में जा रहे थे। जोनई पुलिस चौकी से आगे खेड़ा धौलपुर के नजदीक पहुँचे ही थे, तभी बाइक चालक को नींद का झोंका आया और बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर पर उछली और विद्युत पोल से जा भिड़ी, मौके पर ही चालक की मौत हो गई।
मृतक का नाम पुलिस सूत्रों ने सुखविन्दर सिंह (25 वर्ष) पुत्र गुरुदेव सिंह, गुरुद्वारा मार्ग, सेक्टर 22 ,फरीदाबाद बताया है। घायल राजकुमार (28 वर्ष) पुत्र लालता प्रसाद को मौके पर एकत्रित हो गए लोगों ने भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में भिजवाया, उसकी दशा भी चिंताजनक है।
जसवंतनगर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ह। परिजनों को सूचना दी गई है।