ताखा के परिषदीय विद्यालयों में चित्रकला एवम रंगोली बनाकर मातादाताओं से वोट डालने की अपील

ऊसराहार संवाददाता
घनश्याम शर्मा
विकास खंड ताखा में प्रतियोगिता कराई गई।

बच्चों ने रंगोली में मतदान का दिनांक लिखकर सभी मातादाताओं से वोट डालने की अपील की।

बीईओ सर्वेश कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में कंपोजिट विद्यालय सोरों में संकुल शिक्षक अमित सिंह चौहान एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अघीनी में राजकुमार की देखरेख में प्रतियोगिताएं कराई गई।चित्रकला प्रतियोगिता में जूली ने प्रथम ,अंजली ने द्वितीय तथा देवकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।रंगोली प्रतियोगिता में प्राची ने प्रथम, अंजली ने द्वितीय, स्वाती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह राठौर ने बताया कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदाताओं को जागरूक करने हेतु परिषदीय विद्यालयों में बाल संसद का गठन कर बुलावा टोली बनाई गई।ये बुलावा टोली मतदान दिवस के दिन घर घर जाकर मतदाताओं से वोट डालने को कहेगी।इस मौके पर रूबी यादव,अब्दुल हमीद, अवनीश शर्मा, अमित सिंह,राजकुमार, मोहित कुमार द्विवेदी ,शिव कुमार ,अमर सिंह नीलम यादव उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button