माँ नारायणी इन्टर कॉलेज की छात्रा ने जिला मेरिट में मारी बाजी, 100% रिजल्ट ________
*भुजवीर, मोहित सन्नी गदगद

इसी के साथ अशीष 93% आयुष 90.8 %कुमारी वर्षा 90.4% गुंजन 90.4% व हाईस्कूल की प्रियंका राजपूत के 91% व शिकांक्षा के 90.05%, दिव्या के 90.6% व राधिका के 91%प्राप्त कर विधालय परिवार का नाम रोशन किया। अन्य सभी बच्चों का परीक्षाफल शत- प्रतिशत रहा। सभी बच्चो ने 80 से 90 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किये विद्यालय परिवार के प्रबंधक जिला पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह एडवोकेट और मोहित सन्नी यादव ने अपनी तरफ से बच्चों का माल्यापर्ण किया व मुंह मीठा कर उन का उत्साह वर्धन किया। उनके उज्वल भविष्य की कामना की।