________
जसबन्तनगर(इटावा)। आगामी 7 मई को मैनपुरी लोक सभा सीट के लिए होने वाले मतदान और उसके चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कार्य योजना पर गुरुवारको विचार किया।
जसवंत नगर भाजपा मंडल द्वितीय की बैठक ओलोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के मण्डल प्रभारी शिव किशोर धनगर , विधानसभा संयोजक विकास भदौरिया मौजूद थे। बैठक की मंडल अध्यक्ष अजय यादव बिन्दू ने अध्यक्षता की।
मण्डल पदाधिकारीगणों व शक्ति केन्द्र संयोजकों के लिए आगामी लोकसभा चुनाव के सम्बन्ध में कार्ययोजना बनाई गई और बिंदुबार दिशा निर्देश दिए गए ।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते निर्देश दिया गया पार्टी ने मैंनपुरी लोकसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में ठाकुर जयवीर सिंह को उतार दिया है, जिन्हे पूरे जोश एवं मेहनत के साथ चुनावी रण में कूदकर हम सब पार्टी जनों को भारी बहुमतों से विजयी बनाना है और आज से ही तेजचुनाव प्रचार अभियान शुरू करना है। अजय बिंदु यादव ने विशेष आह्वाहन भी कार्यकर्ताओं का किया।
बैठक में वरिष्ठ नेता लज्जाराम प्रजापति, गोविंद शर्मा,बटेश्वरी दयाल प्रजापति, शीलू तोमर , बलवंत तोमर, जयशिव बाल्मीकि,रिषी मिश्रा, शशिकांत चौधरी, अजय यादव टी डब्लू, मनीष गुप्ता, संजय चौहान, अजीत दिवाकर सहित सभी शक्ति केन्द्र संयोजक मौजूद थे।
*वेदव्रत गुप्ता
________