अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विरोध दर्ज, रिहाई की मांग

इटावा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने कथित शराब नीति घोटाले को लेकर जो गिरफ्तारी की है, इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव शाक्य ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा और रिहाई की माँग की। संजीव शाक्य ने कहा कि तानाशाह डरपोक है विपक्ष की आवाज़ को दवाना चाहता है देश की जनता इसका जबाब जरूर देगी।

महासचिव इक़रार अहमद ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी लोकतंत्र के लिये खतरा है, इण्डिया गठबंधन को कमजोर करने के लिए गिरफ्तारी की गई है यदि ईडी के पास शराब नीति घोटाले से संबंधित साक्ष्य पहले से ही थे तो चुनाव की घोषणा होने के बाद ही गिरफ्तार क्यों किया गया यह कही न कही भाजपा की बौखलाहट और अरविन्द केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता का नतीजा है। पूर्व महासचिव ऋचा कुशवाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री को सडयंत्र के तहत फसाया गया है। पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी डॉ. शिवप्रताप राजपूत ने कहा कि आप पार्टी और इसके कार्यकर्ता आंदोलन से निकले हुये हैं। विरोध प्रदर्शन में अमित तिवारी, रवि यादव, हेमंत कुमार, मनोज यादव, बृजेश राठौर, अश्वनी राठौर

अंकुर कुमार, शिवम कठेरिया, संगीता राजपूत, प्रियंका भारती, ज्ञानेश यादव,

जितेंद्र पाल, अरुण कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button