राष्ट्रीय अविष्कार योजना के तहत सिद्धार्थ महाविद्यालय में हुई “विज्ञान क्विज” परीक्षा

 *59 विद्यालयों के 330 बच्चे  परीक्षा में बैठे   * एंजल ,हर्षप्रताप, तपस्या रहे टॉपर   * सिद्धार्थ महाविद्यालय में उम्दा प्रबंध

 फोटो:-सिद्धार्थ महाविद्यालय में आयोजित क्विज परीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन होता हुआ, परीक्षा में भाग लेते बच्चे

______
    जसवंतनगर(इटावा)। मंगलवार को  जसवंतनगर विकास खंड इलाके में  “राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता” के अंतर्गत विज्ञान क्विज परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई।

       
खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा  के निर्देशन और संयोजन में यह परीक्षा  सिद्धार्थ महाविद्यालय लुदपुरा के परिसर में आयोजित की गई। परीक्षा में 66 विद्यालयों  में से 59 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। 
   
इनके कुल 330 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। परीक्षा का आयोजन  तीन चरणों में किया गया ।
     प्रथम चरण में 330 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। द्वितीय चरण में 120 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। तृतीय चरण में 100 छात्र-छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए। सभी 100 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।
    इनमे 10 छात्र-छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा सर्वश्रेष्ठ घोषित करते हुए मेडल, मोमेंटो, प्रमाण पत्र एवं 650 रुपए नगद पुरस्कार प्रदान किया गया । परीक्षा का आयोजन सुचिता पूर्ण संपन्न हुआ एवं छात्र-छात्राओं का उत्साह परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण रहा। 
     उच्च प्राथमिक विद्यालय धरवार की छात्रा कुमारी एंजेल कक्षा 8 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान हर्ष प्रताप कंपोजिट विद्यालय धौलपुर एवं तृतीय स्थान कुमारी तपस्या कंपोजिट विद्यालय नगला छत्ते ने प्राप्त किया।
      परीक्षा आयोजन स्थल सिद्धार्थ महाविद्यालय  के प्रबंधक  जवाहरलाल शाक्य  का  परीक्षा आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय परिसर में ही फ्रेश भोजन परोसा गया । साथ आए सभी अध्यापकों के लिए भी भोजन की व्यवस्था की गई। 
      सभी कक्ष निरीक्षक एवं परीक्षकों ने पूरी सुचिता के साथ परीक्षा को संपन्न कराया। सभी एआरपी साथियों का परीक्षा के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा। बीआरसी लेखाकार विमल कुमार द्वारा परीक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं संपन्न कराई गई।
______ वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button