आश्रित को दिया मेट सुरक्षा कलेम का चेक
सैफई, इटावा। पंजाब नेशनल बैंक, शाखा-सैफई में मृतक बबलू के लोन अकाउंट मे शाखा प्रबंधक राहुल पाल द्वारा मेट सुरक्षा क्लैम के तहत 8 लाख 10 हजार रुपये मृतक के लोन खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। बबलू पुत्र विशुन लाल निवासी ग्राम बरौली खुर्द सैफई ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा सैफई से जून 2022 मे 9 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया था, जिसमे उसने पीएनबी मेट सूरक्षा इन्शुरेंस (जो की एक लोन सुरक्षा कवर होता है) लिया था। इसके पश्चात बबलू की 18.10.2023 को मृत्यु हो गयी, जिसकी सूचना मिलने पर वर्तमान शाखा प्रबन्धक राहुल पाल ने बीमित व्यक्ति के नॉमिनी श्रीमति रागिनी जो की एक अनपढ़ महिला है, को बीमा की क्लैम धनराशि मुहैया कराने मे पूर्ण मदद किया। मृतक के लोन खाते को इन्शुरेंस क्लैम की धनराशि से समायोजित करवाया गया।