लोकसभा प्रत्याशी ने नेताजी की समाधि पर पहुंचकर आर्शीवाद लिया
इटावा। लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद जितेंद्र दोहरे रविवार को जनसंपर्क अभियान शुरू करने से पहले पहुंचे सैफई स्थित नेताजी मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर। समाधि स्थल पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी श्री दोहरे ने स्वर्गीय नेता जी मुलायम सिंह यादव कि समाधि पर माथा टेककर आशीर्वाद लिया। आदर्श आचार संहिता लगने के साथ ही इटावा लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए हैं जितेंद्र दोहरे। प्रत्याशी बनाए जाने के बाद श्री दोहरे ने राष्ट्रीय नेतृत्व का जताया आभार बताया इटावा लोकसभा सीट जीतकर झोली में देंगे। काफी लंबे समय से समाजवादी पार्टी के साथ सक्रिय राजनीति कर रहे हैं। उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश में विकास कार्य कराये गये है भाजपा ने तो केवल फीता काटने का काम किया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा परेशान किसान एवं युवा है। प्रदेश में बेरोजगारी एक सबसे बड़ा मुद्दा है जिसको लेकर हम धरातल पर उतरेंगे और इटावा से लोकसभा की जीत सुनिश्चित करेंगे। उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, जिला महामंत्री वीरभान सिंह भदौरिया वीरू, पूर्व प्रत्याशी सर्वेश शाक्य, सपा प्रवक्ता विकास गुप्ता, रामवीर सिंह यादव व पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।