इलेक्टोरल बॉन्ड को दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला -भाजपा लोगों को डरा धमका कर चंदा वसूल रही- प्रो. रामगोपाल
इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव का लोकसभा चुनाव की आचार सहिंता लागू होने के बाद पहला बयान सामने आया है। रामगोपाल यादव ने भाजपा और प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा।
रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने सैफई स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्हांेने उत्तर प्रदेश में इस बार केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जबरदस्त एंटी इकंेबेसी है। जनता बीजेपी की झूठी बातांे को समझ चुकी है। लोकसभा ने समाजवादी पार्टी यूपी में कम से कम 40 सीटे कम कर देगी। प्रो. रामगोपाल यादव ने मतदाता सूची पर सवाल उठाए है। चुनाव में निचले स्तर के कर्मचारी वोट डालने से रोकते है वहीं इस समय इलेक्ट्रोल ब्रांड का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। उसको लेकर प्रो. ने कहा कि इलेक्टोरल ब्रांड को दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है। भाजपा लोगांे को डरा धमका कर चंदा वसूल रही है। इससे पहले देश मंे ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। पहले ईडी, सीबीआई छापा मारती है फिर पैसा देर छापा खत्म करते है। उन्हांेने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता पहले से ही राम को मानते चले आ रहे है अब ये लोग प्राण प्रतिष्ठा कर रहे है तो क्या इससे पहले राम नहीं थे भाजपा के लोग राम के नाम पर सिर्फ बहकाते है। भाजपा में टिकट लेने की नई कवालीफिकेशन बन गई है ज्यादा से ज्यादा लोगांे को राम मंदिर के दर्शन कराओ व टिकट पाओ अगर ये लोग लोगांे को बसों मंे भरकर अयोध्या न ले जाये तो इतनी भीड़ नहीं होगी जितनी हो रही है।