भाविप समर्पण शाखा के चुनाव में अशोक अध्यक्ष ओर प्रदीप सचिव चुने गए
*पर्यवेक्षक की मौजूदगी में हुआ सर्वसम्मत चुनाव

फोटो:- भारत विकास परिषद समर्पण शाखा के चुनाव के दौरान मौजूद पर्यवेक्षक एवं सदस्यगण
_____
_______
जसवन्तनगर(इटावा)। नगर में समाजसेवा कार्यक्रमों की झड़ी लगाकर सेवा और समर्पण के कार्य करने वाली भारत विकास परिषद “समर्पण” शाखा के पदाधिकारियों का चुनाव रविवार को आयोजित किया गया।
यह चुनाव वर्ष 2024- 2025 वर्ष के कार्यकाल के लिए आयोजित हुआ। चुनाव का आयोजन समर्पण शाखा के वरिष्ठ सदस्य आनंद गुप्ता खाद विक्रेता के आवास पर शाखा के सदस्यों की मौजूदगी के साथ किया गया। चुनाव के इस कार्यक्रम के लिए भारत विकास ब्रह्मावर्त प्रांत के द्वारा प्रांतीय चुनाव प्रभारी अच्युत कृष्ण मिश्रा को भेजा गया था, जिनकी उपस्थित में सर्वसम्मति चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई।
सर्वसम्मत चुनाव में समर्पण शाखा के नए अध्यक्ष के रूप में अशोक कुमार माथुर को अध्यक्ष चुना गया, जबकि प्रदीप चौरसिया सचिव और धर्मेंद्र सोनी का चुनाव कोषाध्यक्ष के रूप में किया गया। तीनों निर्वाचित पदाधिकारियो को शाखा सदस्यों समेत वर्तमान पदाधिकारियो ने बधाई देते हुए पुष्प मालाओं से लाद दिया।
सर्वसम्मत चुनाव प्रक्रिया के दौरान विकास गुप्ता( लालू) राजकमल जैन, महेश चंद्र गुप्ता, करण सिंह वर्मा, अभिषेक यादव, विपिन कुमार यादव ( लंबरदार ),विपिन कश्यप, विजय कुमार ,गौरव बाबू, आनंद गुप्ता (खाद वाले),उमाकांत श्रीवास्तव, सत्यनारायण शंखवार अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, गुंजन सक्सेना, डॉ सुमित श्रीवास्तव आदि सदस्य गण की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
बताया गया है कि निर्वाचित पदाधिकारीगण शीघ्र अपनी केबिनेट की घोषणा करेंगे और फिर अधिस्थापन कार्यक्रम आयोजित होगा।
______
*वेदव्रत गुप्ता
_____