पूरे प्रदेश को समान दृष्टि से मिलती है विद्युत आपूर्ति- विधायका
इटावा। डबल इंजन की सरकार में सबको निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो रही है पूर्व की सरकार में कुछ ही जिलों में बिजली आपूर्ति मिलती थी आज पूरे प्रदेश को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति हो रही है जिससे डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में बिजली कोई मुद्दा ही नहीं बचा है इससे पूर्व बिजली पानी पर ही राजनीति होती थी उक्त अधिकार सदर विधायक सरिता भदोरिया ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधिसाशी अभियंता कार्यालय एस डी फील्ड से पहुंचा पुराना सूत मील स्थित आवास विकास प्रांगण में अपने नवीन भवन में पहुंचने पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने फीता काटकर शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किया। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता भी बैठेंगे आवास विकास स्थित नवनिर्मित विद्युत विभाग के भवन में।
विद्युत वितरण विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार गौड़ ने बताया कि आवास विकास द्वारा विद्युत विभाग के भवन का निर्माण किया गया है।इस भवन में विद्युत विभाग के उपखंड कार्यालय के साथ-साथ खंड कार्यालय भी रहेगा और इसी कार्यालय में अधिशासी अभियंता लोगों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करेंगे।पूर्व कार्यालय में जगह कम होने के कारण नहीं हो पाता था कार्य जिस कारण विद्युत विभाग के कार्यालय को नवीन भवन में करना पड़ा शिफ्ट।नवीन भवन बहुत ही बड़ा है पुराने दफ्तर की अपेक्षा और इसमें आने वाले कंज्यूमरों को भी मिलेगी ज्यादा सहूलियत। इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजू चौधरी, भाजपा नेता सागर दुबे, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास भदोरिया, जिलामंत्री अशोक सिंह चौहान टीटू, व्यापारी नेता विनीत कुमार पांडे, ओमरतन कश्यप, श्याम चौधरी, चंदन पोरवाल, पूर्व सभासद राजेश प्रजापति उपस्थित रहे।