मुमताज़ बने जमीअत उर राईन के सदर
इटावा। जमीअत- उर-राईन की ओर से शहर के एक होटल में एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें नवनियुक्त कार्यकारिणी की घोषणा की गई कार्यक्रम में अतिथियों को माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया!
जमीअत-उर-राईन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद आलम राईन, प्रदेश अध्यक्ष मु. वसीम राईन के आदेश पर जिला प्रभारी रहीसुद्दीन राईन, जिलाध्यक्ष मुस्तकीम राईन ने संयुक्त रूप से शाहकमर निवासी मुमताज़ राईन को शहर अध्यक्ष मनोनीत किया। रहीसुद्दीन राईन ने कहा कि राईन समाज में शिक्षा की बहुत कमी है आधी रोटी खाएं बच्चों को जरूर पढ़ाएं हर घर में बच्चों को तालीम दी जाना आवश्यक है। जिलाध्यक्ष मुस्तकीम राईन ने कहा हिंदुस्तान में राईन बिरादरी की संख्या सबसे ज्यादा है फिर भी हम पिछड़े हुए हैं अगर हम लोगों को अपने हालात सुधारना है तो शादियों में फिजूल खर्ची बंद करना होगी। अब्दुल मन्नान राईन ने कहा समाज का तन मन धन से साथ देना हम सबकी जिम्मेदारी है बच्चों की शिक्षा और गरीब बच्चियों की शादी की जिम्मेदारी हम सब की है। नवनियुक्त शहर अध्यक्ष मुमताज़ राईन ने कहा हमें जो जिम्मेदारी समाज की तरफ से दी गई है उसपर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है। इस मौके पर चौधरी इदरीश राईन, हाजी बाबू राईन, इदरीश राईन, जब्बार राईनी, जैनुल आबेदीन राईन, जाकिर हुसैन राईन, सलीम राईन, मुनव्वर हुसैन राईन, सफर राईन, इकबाल राईन मुन्ना, ख्वाजुद्दीन राईन ने मुबारकबाद दी है।