एसपीएस ग्लोबल स्कूल में परीक्षा समाप्त  होने पर बच्चों ने जमकर खेली

  *प्रबंधक टोनू को भी रंगा  *जमकर बटी मिठाइयां

फोटो:- एसपीएस ग्लोबल स्कूल में होली खेलते बच्चे तथा बच्चों को शुभकामनाएं देते आशुतोष टोनू यादव
_______
जसवंतनगर (इटावा) हाईवे  स्थित नगर के उच्च स्तरीय शैक्षिक संस्थान “एस पी एस ग्लोबल स्कूल” में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षाएं समाप्त और छुट्टियां शुरू होने पर बच्चों ने जमकर होली खेली।
   
एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हुए बच्चों ने अपने प्रबंधक आशुतोष यादव ‘टोनू’ और शिक्षकों को भी रंग और गुलाल से जमकर सरोवोर किया। बच्चों के सॉन्ग प्रबंधक और शिक्षकों ने होली खेलकर सभी बच्चों को प्रेरित किया।
    यह स्कूल प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 9 तक के बच्चों के लिए सपा के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय  महावीर सिंह यादव द्वारा स्थापित किया गया था। इस स्कूल में दूर-दूर से बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।क्षेत्र के अभिभावक स्कूल में बच्चों को प्रवेश दिलाकर गौरवान्वित महसूस करते हैं।
      बच्चों के लिए ,जहां परीक्षाएं टेंशन पैदा करती हैं ,वहीं छुट्टियां उनको खुशियों का पैगाम लाती हैं।साथ ही होली का पर्व आ रहा है।इस वजह से परीक्षाएं समाप्त होते ही बच्चों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल से जमकर रंगते हुए होली का पर्व मनाया।
     स्कूल प्रिंसिपल लिजी फ्रांसिस ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए होली के पर्व को आपसी प्रेम सद्भाव और मित्रता का त्यौहार बताते कहा कि एक दूसरे को रंग कर हम बराबरी और एकता का पैगाम देते हैं। इसीलिए होली का पर्व मनाया जाता है। उन्होंने बच्चों को संग  रंग- गुलाल खेलते और एक दूसरे से मिलते देखकर उन्हें शाबाशी दी।
      इस अवसर पर मौजूद स्कूल के प्रबंधक आशुतोष टोनू यादव ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया। उन्हें प्रबंध तंत्र की ओर से मिठाईयां खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया।
      इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक राहुल प्रताप सिंह, हेमंत दुबे ,अनुराग यादव,हिमांशी यादव, तनु चौहान, पूजा शाक्य के अलावा अन्य स्टाफ भी  मौजूद रहा।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button