विश्व किडनी दिवस विशेष -सैंफई रिम्स में विश्व किडनी दिवस पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

इटावा। मार्च महीने के दूसरे गुरुवार को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है इसी क्रम में गुरुवार को 14 मार्च यूपीयूएमएस सैंफई में विश्व किडनी दिवस मनाया गया। इस दिवस के अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने 15 बेडेड डायलिसिस वार्ड जाकर मरीजों से कुशल क्षेम पूछा और उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने सभी मरीजों से संवाद करते हुए सभी को विश्व किडनी दिवस की बधाई दी व कहा कि आप सभी स्वस्थ जीवन शैली अपनाते हुए बेहतर खान-पान और योगा और व्यायाम प्रतिदिन करें। विश्व किडनी दिवस के उपलक्ष में यूपीयूएमएस सैंफई में संगोष्ठी का भी आयोजन कुलपति की अध्यक्षता में हुआ।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम किडनी हेल्थ फॉर ऑल है जिसका उद्देश्य है किडनी को हेल्दी बनाए रखना व किडनी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक बनाया जाए जिससे लोग जागरूक हों और स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाएं। इस अवसर पर उन्होंने नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी दोनों विभागों के संयुक्त चिकित्सीय प्रयासों के लिए डॉक्टर्स की सरहाना की और उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

गोष्टी को संबोधित करते हुए नेफ्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ शालिनी प्रिया ने किडनी के रोगों के सामान्य लक्षणों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी और बताया थकावट होना, भूख कम लगना, सोने में समस्या, मांसपेशियों में खिंचाव पर, बार-बार मूत्र जाना, सीने में दर्द, उच्च रक्तचाप जैसे लक्षण किडनी की समस्या के सामान्य लक्षण है यदि यह लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और चेकअप करवाएं। उन्होंने कहा कि बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा अपने मन से न लें क्योंकि इसका प्रतिकूल प्रभाव आपकी किडनी पर पड़ सकता है। उन्होंने ने बताया कि उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, ह्रदय रोग, मोटापा, स्मोकिंग, किडनी डिजीज की पारिवारिक हिस्ट्री होने पर यह हाई रिस्क किडनी डिजीज फैक्टर होते हैं इसीलिए इन लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनानी चाहिए और खान-पान के साथ योग और व्यायाम को दैनिक जीवन में प्राथमिकता देनी चाहिए।

यूरोलॉजी विभाग के डॉ. अंकित सचान ने भी किडनी की गंभीर बीमारियों के संदर्भ में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया और महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। कार्यक्रम के अंत में यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. एमए. खान ने सभी अतिथियों को आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. डॉ. रमाकांत, कुलसचिव डॉ. चंद्रवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह, संकाय अध्यक्ष आदेश कुमार, डायलिसिस इंचार्ज ऑफिसर तेजवान, न्यूरोलॉजी यूरोलॉजी विभाग के समस्त डॉक्टर्स व मेडिकल छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button