पत्नी के वियोग में प्राण त्यागे, पुलिस ने कराया पोस्ट मार्टम
जसवंतनगर(इटावा)। स्थानीय मोहल्ला लुदपुरा में स्थित मोहन की मड़ैया में एक 34 वर्षीय युवक सोनू भुर्जी पुत्र कैलाश चंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर थाना पुलिस ने उसकी मौत का कारण पता करने के लिए पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया है की उसकी पत्नी और उसके बीच में विवाद के चलते पत्नी अपने मायके चली गई थी । वह काफी डिप्रेशन में रहता था।
सूत्रों ने बताया कि उसके पेट में दर्द उठने के बाद रात ही उसे सीएचसी जसवन्तनगर ले जाया गया था, जहां इलाज दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
लोगों को हालांकि मालूम है कि वह पत्नी वियोग में दुखी और डिप्रेशन में बीमार पड़ा, फिर भी पत्नी पक्ष्य कोई मौत को लेकर आरोप प्रत्यारोप न लगाए, इस वजह से पुलिस को सूचना दी गई।थाना प्रभारी कपिल दुबे ने बताया कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का सही अनुमान लगाया जा सकेगा।
_____