सरकार की ओर से 10 लोगों को दिए गए हथकरघा फ्रेम
EditorMarch 6, 2024
फोटो:- हथकरघा फ्रेम्स का वितरण किया जाता हुआ
____
जसवंतनगर (इटावा)। बुनकरों और हथकरघा चलाने वालों को लाभान्वित करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत बुधवार को हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग, इटावा द्वारा क्षेत्र और नगर के 10 हथकरघा संचालक लोगों को हथकरघाओं के फ्रेम का वितरण किया गया।
“झलकारी बाई कोरी हथकरघा एवं पावरलूम उद्योग के विकास योजना” के अंतर्गत यह हथकरघा फ्रेम वितरित किए गए।
इस अवसर पर वितरण कार्यक्रम के दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष अजय यादव बिंदु ,नगर उपाध्यक्ष भाजपा सुदीप कुमार प्रजापति मौजूद थे।
दोनों भाजपा नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि कोरी शंखवार तथा हथकरघा कारीगरी से जुड़े लोगों की मदद करके उनके जीवन में आमूल चूल परिवर्तन लाने को सरकार कृत संकल्पित है। इसी के तहत यह हथकरघा फ्रेम्स का वितरण हो रहा है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी हथकरघा चलाने वालों की सरकार हर तरह से मदद करेगी। जिन लोगों को बुधवार को यह फ्रेम प्राप्त हुए ,उन्होंने आए हुए अधिकारियों तथा प्रदेश सरकार की भूरि भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर हथकरघा विभाग के अधिकारी हरिशंकर और प्रशांतकुमार वस्त्र निरीक्षक अलावा उमेश शाक्य मौजूद थे। मौजूद भाजपा नेताओं ने हठकरघाओं का वितरण किया।
___
*वेदव्रत गुप्ता
____
EditorMarch 6, 2024