जुगौरा गांव में चौधरी सुघर सिंह एकेडमी के राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का शुभारंभ
*मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज मोंटी यादव ने किया उद्घाटन *एनएसएस केडिट्स को दिलाई गई शपथ
EditorMarch 5, 2024
फोटो :- दीप प्रज्वलंन कर शिविर का शुभारंभ किया जाता हुआ, एनएसएस कैडेट्स और स्कूल के बच्चे एक साथ
______
जसवंतनगर (इटावा)।चौ० सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी जसवंतनगर, इटावा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा सोमवार से क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ ग्राम “जुगौरा” के कंपोजिट विद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।
इस सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद चौ० सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रबंध निदेशक और पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव , डायरेक्टर डॉ० संदीप पाण्डेय,प्राचार्य डॉ० जितेंद्र यादव ,ग्राम प्रधान श्री शेर सिंह एवं अशांक यादव हनी एवं एन०एस०एस० कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया।
इस विशेष शिविर के उद्घाटन समारोह में सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना की शपथ दिलाई गई। शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के पारंपरिक गीत के साथ किया गया।
प्रबंध निदेशक श्री मोंटी यादव द्वारा इस अवसर संबोधित करते स्वयंसेवकों को समाज व राष्ट्र के प्रति उनके दायित्व से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में प्रत्येक विद्यार्थी को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। इससे विद्यार्थी के व्यक्तित्व का निर्माण होता है। साथ ही आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलती है ।
इसी क्रम में डॉयरेक्टर डॉ० संदीप पाण्डेय ने एन०एस०एस० के महत्व व उद्देश्यों से स्वयंसेवकों को अवगत कराया तथा कहा कि यह सात दिवसीय शिविर सेवा और व्यक्तित्व निर्माण का मील का पत्थर साबित होगा।
प्राचार्य डॉ०जितेंद्र यादव ने स्वयंसेवकों को एन०एस०एस० का लक्ष्य “मुझसे पहले आप” के महत्व को समझाया गया । कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा विशेष शिविर में प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों को विस्तार पूर्वक बताया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ०अखिलेश यादव, विकास राजपूत, आशुतोष उपाध्याय, अवनीश कुमार, शिव शंकर यादव,सुश्री रक्षा एवं भावना सिंह आदि प्राध्यापक और प्राध्यापिकाओं की गरिमामय उपस्थिति रही।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
______
EditorMarch 5, 2024