कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा

इटावा। कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में राज्यपाल का ध्यान प्रदेश में हो रही लगातार अपराधिक घटनाओं व बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था की ओर आकर्षित किया उत्तर प्रदेश में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था का सबसे बड़ा उदाहरण यह है की नाबालिक बहन बेटियों के शव पेड़ पर लटके मिल रहे हैं कहीं बेटियों को ईंटों से कुचला जा रहा है बनारस में भाजपा के पदाधिकारी के द्वारा बीएचयू कैंपस में आईआईटी की छात्रा के साथ बलात्कार करने का दुसाहस किया गया। उस बेटी को अभी तक कोई न्याय नहीं मिला। इसके साथ ही रामपुर में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को लगाने को लेकर हुए विवाद में अनुसूचित जाति के 17 वर्षीय लड़के सुमेश की प्रदेश पुलिस द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई जाती है जबकि उक्त छात्र दसवीं की बोर्ड परीक्षा देकर घर लौट रहा था तभी उत्तर प्रदेश पुलिस की गोली से उसकी डरनाक मौत हो जाती है इसके बाद जब लोगों ने उक्त छात्रा के लिए न्याय की मांग की तो उत्तर प्रदेश की पुलिस ने जांच के भाई से सबूत मिटाने के उद्देश्य से जबरन सुमेश के सब का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया जाता है जैसा कि उन्होंने हाथरस की प्रकरण में भी किया था सोमेश हत्याकांड में कई अधिकारी एवं पुलिस के विरोध फिर दर्ज हुई है परंतु आज तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई उसके साथ ही उत्तर प्रदेश में महिला जज को भी आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ रहा है इटावा में जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पुलिस के सिपाही की दर्दनाक हत्या कर दी जाती है। आज उत्तर प्रदेश में पुलिस का सिपाही भी सुरक्षित नहीं है यह हालत उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं बल्कि जंगलराज होने की पुष्टि करते हैं और उत्तर प्रदेश में अपराध एवं महिला उत्पीड़न योगी सरकार की गारंटी बन गई है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव, शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, महिला जिलाध्यक्ष सुनीता कुशवाहा, शहर अध्यक्ष सरला जाटव, सरवर अली, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आसिफ जादरान, करन सिंह राजपूत, सुरेंद्र प्रताप सिंह, सरवर अली, मोहनलाल प्रजापति, अजीत कुमार, रीना यादव, नेहा सोनी, पूनम कुमारी मोहम्मद कासिम, आसाराम कठेरिया, सतीश शाक्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button