अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष बने फरहान
इटावा। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने इटावा शहर से अल्पसंख्यक सभा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष मो. शकील नदवी ने शहर के पचराहा निवासी फरहान शकील को अल्पसंख्यक सभा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। उनको यह मनोनयन पत्र सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सौंपा है।
सबसे पहले सपा कार्यालय पर नेताआंे ने उनका स्वागत जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, महासचिव वीरू भदौरिया, मीडिया प्रभारी विकास गुप्ता विक्की, अनवार हुसैन, रामवीर यादव, अंकुर यादव आदि नेताआंे ने किया। इसी क्रम मंे घटिया अजमत अली में भी उनका स्वागत आसिफ खान के द्वारा किया गया। फरहान शकील ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान ने मुझे अल्पंख्यक सभा की जिम्मेदारी सौंपी है मैं पूर्ण जिम्मेदारी के साथ पद का निर्वाहन करूंगा और साथ ही पार्टी की विचारधारा को आम जनमानस तक पहंुचाऊंगा। 2012 से 2017 तक अखिलेश यादव की सरकार में हुए विकास कार्यों की जानकारी को जिले को लोगांे तक पहुंचाएंगे। उन्हांेने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव मंे अल्पसंख्यक समाज अहम भूमिका निभाने का काम करेगा। बधाई देने वालांें मंे हाशिम मिर्जा, ईशान मिर्जा, इमरान मिर्जा, सतीक मंसूरी, रामनरेश यादव, रौनक इटावी, मुन्ना अब्बासी, रोहित यादव, आसिफ, बीटू यादव, रिषभ यादव, सुहेल खान, कादिर खान, मो. आमिर, मलिक कुरैशी, अमन खान, शहवाज, हसनैन खान रहे।