बंदायू से चुनाव लड़ने और जसवन्तनगर से बिछुड़ने को लेकर शिवपाल भावुक
EditorMarch 2, 2024
फोटो:- क्षेत्र पंचायत सभागार में संबोधित करते शिवपाल सिंह यादव, बड़ी संख्या में जुटे ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य तथा सपा कार्यकर्ता
_________
जसवंतनगर (इटावा)। सन 1996 से लगातार जसवंत नगर विधानसभा से चुनाव जीत रहे तथा वर्तमान में भी यहीं से विधायक शिवपालसिंह यादव शनिवार को यहां जसवंत नगर में आयजित कार्यक्रमों में काफी भावुक नजर आए।
वह बोले कि उनका जसवंत नगर की जनता से उनका अटूट नाता कभी भी नहीं टूट सकता है। वह कहीं भी रहे अथवा बंदायू सांसद या कुछ भी बन बन जाए, जसवंत नगर के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता बनी रहेगी।
- उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें लोकसभा का चुनाव बदायूं से लड़ने का निर्देश दिया है, इसलिए वह पार्टी के आदेश का पालन करते हुए वहां से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। आप सबके आशीर्वाद से वह चुनाव जीतेंगे भी। उन्होंने जब भीड़ से यह पूछा कि वह जसवंत नगर रहे या बदायूं जाएं? तो लोगों ने उनकी तरफ देखते हुए कहा कि आप जा रहे है, तो आदित्य यादव अंकुर को जसवंत नगर की बागडोर सौंप कर जाएं।
क्षेत्र पंचायत जसवंत नगर के सभागार में संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में यहां की जनता ने उन्हें रिकॉर्ड 92 हजार वोटो से जिताया था। इसके बाद जब लोकसभा का उपचुनाव हुआ तो उनकी अपील पर जसवंत नगर इलाके की जनता ने डिंपल यादव को 1,06,000 से ज्यादा की लीड दिलाई थी।अब चूंकि उन्हे बदायूं से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी गई है इसलिए जसवंत नगर की जनता की बड़ी जिम्मेदारी है कि इस बार मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही डिंपल यादव को जसवंत नगर से 1,06,000 से भी ज्यादा बड़ी लीड दिलाए और जसवंत नगर विधानसभा का नाम एक बार फिर प्रदेश में समाजवादी रंग में रंग दे।
श्री यादव ने कहा कि आज किसानों पर क्या बीत रही है, यह भाजपा के लोग नहीं जानते हैं। वह सत्ता के नशे में चूर होकर संविधान को खत्म करना चाहते हैं । किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान कहीं भी नहीं हो रहा है। हमारी सरकार थी, तो हमारी प्रतिबद्धता थी कि किसानों का उत्पादन सदैव सरकारी मूल्य और उससे ज्यादा कीमत पर बिके ,मगर आज किसान मारा मारा घूमता है खरीद केंद्रों पर उनके उत्पादन की खरीद नहीं होती है।
उन्होंने कहा कि किसानों का दर्द यह बीजेपी वाले क्या जाने आज फसल खड़ी है और पानी बरस रहा है ।किसानों पर क्या बीत रही होगी? यह हम जानते हैं ,क्योंकि हम भी एक किसान हैं।
इस अवसर पर अपने संबोधन में आदित्य यादव अंकुर ने कहा कि जसवंत नगर क्षेत्र की जनता सदैव विकास के लिए समाजवादी पार्टी पर विश्वास करती रही है। भारतीय जनता पार्टी देश में महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी लाने में जुटी है। यह संविधान को नहीं मानती है, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाये गये संविधान को तोड़ देने पर आमादा है
उन्होंने जसवंतनगर क्षेत्र में आज हुए विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए, प्रो डॉक्टर बृजेश यादव, अनुज मोंटी यादव , ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर अंजली यादव एवं सभी ब्लॉक अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी।
इस अवसर पर अपने स्वागत संबोधन में अनुज मोंटी यादव ने कहा कि जसवंत नगर क्षेत्र में विकास कार्यों को कराने में विधायक शिवपाल सिंह का जो योगदान है ,उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। चुनाव सर पर हैं, इसलिए आज इन विकास योजनाओं का विधायक शिवपाल सिंह यादव ने लोकार्पण और शिलान्यास किया है। इसके अलावा उनके द्वारा तथा क्षेत्र पंचायत द्वारा अनेक योजनाएं और लागू होनी है ,जिनका भी लोकसभा चुनाव के बद कार्यक्रम करके उद्घाटन और शिलान्यास होगा।
कार्यक्रम में पहचे शिवपाल सिंह यादव का ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों ने जोरदारी से स्वागत किया ।डॉक्टर बृजेश यादव, अनुज मोंटीयादव ने विकास कार्योंके लिए शिवपालसिंह यादव और आदित्य यादव को क्रमशः एक एक गदा भेंट कर उनका नागरिक अभिनंदन किया। हाजी मोहम्मद अहसान ने पुष्पगुच्छ बैठकर अभिनंदन किया।
____
∆वेदव्रत गुप्ता
EditorMarch 2, 2024