डिप्टी सीएमओ के खिलाफ की गई कार्यवाही संतोष पूर्ण नहीं- विवेक

इटावा। भारतीय जनता पार्टी प्रथम के मंडल अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने भड़काऊ पोस्ट विवादित मामले में शासन द्वारा की गई कार्यवाही को संतोष पूर्ण ना बताते हुए बताया कि उच्च पद पर बैठने के बाद यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की पोस्ट सोशल मीडिया पर करता है तो यह कार्य उसकी विछप्त मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहाँ की ऐसे व्यक्ति को संपूर्ण हिंदू समाज से माफी माँगनी चाहिए और शासन को डा. श्री निवास यादव को उनके पद से बर्खास्त करना चाहिए।

उन्होंने कहाँ आम व्यक्ति हो या सरकारी पद पर बैठा व्यक्ति संविधान किसी को भी यह इजाजत नहीं देता कि किसी भी संप्रदाय के लोगों की भावना को ठेंस पहुँचाया जाये। शासन से आग्रह करते हुए मण्डल अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने कहाँ इस विवादित बयान से भारत देश में रहने वाले प्रत्येक हिंदू की आस्था को ठेंस पहुँची है। इटावा में डिप्टी सीएमओ पद पर तैनात डा. श्री निवास यादव को पद मुक्त कर हिंदू संप्रदाय से माफी माँगनी चाहिए और ऐसे व्यक्तियों के लिए यह निर्णय एक उधारण के रूप में साबित हो। माफी मांगने की मांग करने वालों में मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश कौशिक, ओमरतन कश्यप आदि शामिल है।

Related Articles

Back to top button