दोगुनी उम्र के व्यक्ति से 15 वर्षीय किशोरी का बाल विवाह रुकवाया गया

    जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्र के  एक गांव में साढ़े पंद्रह वर्षीया  किशोरी की  शादी की तैयारियों जिला बाल संरक्षण अधिकारी  सोहन गुप्ता द्वारा रुकवा दिया गया।
  किशोरी के लग्न टीका लिखे जाने की रस्म के दौरान ही उपरोक्त अधिकारी और पुलिस टीम पहुंच गई। बताया गया है कि लग्न टीका लिखवाने की रस्म अदा कर रहे पंडित को पुलिस ने  हिरासत में लिया है। मगर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
   बताया गया है की घरवालों ने उक्त किशोरी का विवाह किशोरी की उम्र से दुगुने व्यक्ति रामवीर  राजपूत पुत्र श्री तांती राम   निवासी पारना से तय की थी।शादी 4 मार्च को होनी थी।
   इसकी सूचना गांव वालों ने जिला प्रशासन को दे दी , इस पर बाल संरक्षण अधिकारी मय टीम के गांव जा धमके और घर वालों से किशोरी की जन्म के प्रमाण पत्र तलब किये, जिनसे किशोरी मात्र 15 वर्ष 8 माह 13 दिन की ही निकली।
       बाद में विवाह की रश्मों को रद्द करवा दिया। बाल विवाह अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाने की कहा। सूचना है कि विवाह रोक दिया गया है। बालिका को कस्टडी में लेकर न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के माध्यम से वन स्टॉप सेंटर पहुंचाने की प्रक्रिया अमल में लाने की अधिकारी तैयारी कर रहे थे।
____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button