परिषदीय स्कूलों के उत्कृष्ट अध्यापक – प्रधानाध्यापक किए गए सम्मानित
*एबीएसए सकलेचा ने की थी, घोषणा

फोटो:- एक अध्यापक को सम्मानित किया जाता हुआ, बीआरसी सभागार में मौजूद शिक्षक
_____
जसवन्तनगर(इटावा)। बेसिकशिक्षा बेसिक शिक्षा विभाग के जसवंत नगर ब्लॉक स्तर के उत्कृष्ट शिक्षक शिक्षिकाओं का बुधवार को यहां ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सम्मान किया।

ज्ञातव्य है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी सकलेचा ने जब ब्लाक में कार्यभार ग्रहण किया था ,तब यह घोषणा की थी कि ब्लाक का नाम रोशन करने व विद्यार्थियों के प्रति समर्पित अध्यापकों को वह समय समय पर पुरुस्कृत करेंगे।
इसी श्रंखला में इस माह की बैठक में उनके द्वारा उमेश चन्द्र प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मीरखपुर पुठिया, तिलक सिंह भारद्वाजपुर, मधुकर उपाध्याय रजमऊ ,शिखा देवी रुकनपुर, कृति सिंह रुकनपुर, पूजा दोहरे केवाला, और रितु कटहरी को उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रो में किये गये उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
ब्लाक लेखाकार विमल कुमार ने बताया है की इस वर्ष ब्लाक जसवंतनगर के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता खो -खो, कबड्डी आदि में मण्डल स्तर पर विजेता एवं प्रदेश स्तरीय खेलों में तीसरा स्थान प्राप्त किया.। इसका पूर्ण श्रेय प्राथमिक विद्यालय मीरखपुर पुठिया के प्रधानाध्यापक उमेश चन्द्र और ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौनका पूर्णरूपेण है क्योंकि इन दोनों ने ही बच्चों को तैयार करने में कठिन परिश्रम किया, इसके लिए इनका ही श्रेय है।
इससे पूर्व की बैठक में भी अध्यापकों को सम्मानित किया गया था। खण्ड शिक्षा अधिकारी अल्केश सकलेचा जी ने बताया पुरुस्कृत होने से अध्यापकों में उत्साह का संचार होता है । वह और भी अधिक उत्साहित होकर कार्य करते हैं। इसी उद्देश्य से ब्लाक में एच एम बैठक में शिक्षको को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यह सम्मानित करने का कार्य आगे भी होता रहेगा।
*वेदव्रत गुप्ता*
_____