ब्रायटेंड पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव ,प्राइज में बांटी गई साइकिलें
*स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम * प्रबंधक सुरेंद्र धनगर ने सबको किया सम्मानित
फोटो :-कार्यक्रम का शुभारंभ करते सुमंत गुप्ता, विजेता बच्चों को साइकिलें दी जाती हुई
जसवंत नगर (इटावा)।नगर के शैक्षिक संस्थानों में सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले “ब्रायटेंड एजुकेशनल एकैडमी स्कूल”, कैस्थ में विज्ञान दिवस के अवसर पर बुधवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस वार्षिकोत्सव में मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ विज्ञान में अपनी प्रतिभा को दर्शाने वाले बच्चों को भी आकर्षक पुरस्कार स्कूल प्रबंधन ने प्रदान किये।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर स्कूल प्रशासन ने एक सामान्य विज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की ,जिसमें बच्चों ने अपने सामान्य ज्ञान का बढ़ चढ़कर प्रदर्शन किया।
इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर सुरेंद्र धनगर ने किया तथा उनका अभिनंदन कॉलेज के प्रधानाचार्य संघ प्रिया गौतम द्वारा किया गया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजई प्रतियोगियों को पुरस्कार बांटे गए। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आदित्य चौधरी कक्षा 6, सृष्टि कक्षा 8 तथा हिमदीक्षा कक्षा चार को स्कूल प्रबंधन ने एक एक ब्रांड न्यू साइकिल प्रदान की।
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्मार्ट घड़ी प्रदान की गई इन बच्चों में अमित यादव कक्षा 8 अमन शाह कक्षा 8 शामिल थे। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 15 बच्चों को स्कूल बैग प्रदान किए गए।
इस विज्ञान प्रदर्शनी के पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में स्वाति गुप्ता, सुमंत पुरवार तथा आइसीआइसीआइ बैंक जसवंत नगर के मैनेजर तथा विज्ञान विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील कुमार, नोडल अधिकारी आनंद स्वरूप वर्मा भौतिक विज्ञान प्रवक्ता मौजूद थे।
प्रबंधक सुरेंद्र धनगर ने सभी मुख्य अतिथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत-संगीत और नाटक प्रस्तुत किए गए।
ब्राइटंड स्कूल के प्रधानाचार्य संघ प्रिय गौतम ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक अनुभव यादव, आशीष गुप्ता, प्रिंस ,युवराज सर, विकास कुमार शैलेंद्र कुमार, सौदान पाल, आकांक्षा यादव, आशा मैडम, संगीता चौरसिया, लवली यादव, प्रियंका यादव ,कविता, प्रिया चौहान, निकिता चौहान ,काजल शाक्य, शिफा आदि मौजूद थी। उन्होंने कार्यक्रमों में भी महिती सहयोग किया। कार्यक्रमों का संचालन कीर्ति शर्मा एवं दीप्ति शर्मा द्वारा किया गया। पूरे आयोजन की व्यवस्था अरविंद यादव, अजीत यादव, चंद्रशेखर यादव, उदयवीर सिंह, यादवेंद्र यादव ने व्यवस्था में सहयोग किया।
∆वेदव्रत गुप्ता