जसवंतनगर में अब सीएनजी की कमी नहीं, आरती-भुवनेश फिलिंग स्टेशन शुरू

_____

      जसवंतनगर (इटावा)।गाड़ियों में पेट्रोल, डीजल भरवाने के लिए पंपों की बजाय अब सी एन जी फिलिंग स्टेशनों की मांग जबरदस्त रूप से बढ़ी है । उनकी कमी होने से सीएनजी वाहनों को फिलिंग स्टेशनों पर लंबी-लंबी लाइने लगानी पड़ती हैं, मगर अब नेशनल हाईवे पर जसवंत नगर के पास फुलरई गांव के करीब “आरती भुवनेश फिलिंग स्टेशन” के नाम से बुधवार से एक सी एनजी फिलिंग स्टेशन चालू हो गया।

   
यह सीएनजी फिलिंग स्टेशन जसवंत नगर के सुप्रसिद्ध जुगौरा परिवार द्वारा आरंभ किया गया है।
       इस फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन पूर्व ब्लॉक प्रमुख तथा चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय  हैंवरा के रिटायर्ड प्रवक्ता डॉक्टर प्रोफेसर बृजेश चंद यादव  तथा  टोरेंट कंपनी के जनरल मैनेजर राम मनोहर द्वारा फीता काटकर किया।
      एक वाहन में नगर के सुप्रसिद्ध कोल्ड स्टोर मालिक डॉक्टर भुवनेश चंद्र यादव तथा चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रबंध निदेशक व निवर्तमान ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने सी एन जी प्रदान करके किया।    
       यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इस परिवार को सीएनजी पंप चलाने का विशेष अनुभव है, क्योंकि नेशनल हाईवे पर कैस्थ – कचौरा मार्ग पर एक सीएनजी पंप इनका पहले से ही संचालित है ,जो वाहन चालकों के विश्वास का केंद्र है। 
      अब फुलरई गांव के पास “आरती भुवनेश सीएनजी पंप” खुल जाने से सीएनजी वाहनों को अपने गाड़ियों में सीएनजी भरवाने के लिए प्रतीक्षारत नहीं रहना पड़ेगा।
        इस अवसर पर सीएनजी पंप का उद्घाटन करते हुए प्रोफेसर डॉक्टर बृजेश चंद्र यादव ने कहा कि यह सीएनजी पंप  कोटक कंपनी द्वारा  संचालित है। यह कंपनी सीएनजी के मामले में पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ है और यह कभी भी सीएनजी की कमी नहीं होने देती है।
       उद्घाटन के अवसर पर  हवन पूजन किया गया तथा मशीनों को संचालित करके उनके कार्य प्रणाली को चेक किया गया  और  सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।
    इस अवसर पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग तथा गण्यमान्य नागरिक मौजूद थे। विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव सोनू,आशुतोष यादव टोनू, असांक हनी यादव,आशीष यादव ,संदीप पांडे  के अलावा क्षेत्र भर के ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य आदि भी शामिल थे।
____
    फोटो :-आरती-भुवनेश फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन करते प्रोफेसर बृजेश चंद्र यादव तथा एक वाहन में सीएनजी  भरते डॉक्टर भुवनेश यादव, अनुज मोंटी यादव

Related Articles

Back to top button