मालगाड़ी के सामने खड़े होने वाले युवक ने दम तोड़ा
इटावा। भरथना में सोमवार को डाउन रेलवे लाइन पर कटने की मंशा से खड़ा युवक मालगाड़ी की टक्कर से गंभीर घायल हो गया था। राहगीरों ने उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा था। वहां से जिला अस्पताल लाया गया और रात में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर किया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
ग्राम ऊसीरा निवासी 26 वर्षीय अंकित यादव पुत्र रविंद्र यादव रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर स्थित रेलवे फाटक संख्या 20बी के समीप डाउन मैन लाइन के बीच ट्रैक पर खड़ा हो गया था। तभी कानपुर की ओर धीमी गति में जा रही मालगाड़ी की चपेट में आकर छिटक कर गिट्टियों पर जा गिरा था। इससे उसके घुटने सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई थी। रेलवे ट्रैक किनारे युवक को तड़पता देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। जहां से आरपीएफ व जीआरपी की मदद से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जिला अस्पताल से उसको सैफई रेफर किया गया। वहां पहुंचने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। राजवीर उर्फ कल्लू ने बताया कि भांजा अंकित की कभी-कभार मानसिक स्थिति असामान्य हो जाती थी।